Sunday, June 29, 2008

कत्यूरी लोगो की पारिवारिक देवी

अल्मोड़ा शहर से १२७ किमी और रामनगर से ७२ किमी दूर प्राकृतिक वादियों में स्थित मानिला एक रमणीक स्थल है, १६०० मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह स्थल माँ मानिला मंदिर के लिए ें विश्व विख्यात है, यह मंदिर कत्यूरी लोगो की पारिवारिक देवी मानिला का मंदिर है, यहाँ की प्राकृतिक सुन्दरता देखते ही बनती है, देवदार , चीड़ और बांज के वृक्षों से आच्छादित यहाँ के वन ग्रीष्म ऋतू में तन और मन को शीतलता प्रदान करते हैं, कुछ कथाओ के अनुसार माना जाता है की कुछ वरस पूर्व अज्ञात चोरो ने इस मंदिर की मूर्ति को चुराने की कोशिश की, लेकिन मूर्ति भरी होने के कारन चोर यहाँ से देवी का हाथ काटकर ले गए, कुछ दूर जाने पर जब वे थक गए तो उन्होंने एक जगह पर विश्राम किया और जब वहाँ से वे आगे बढ़ने लगे तो वो हाथ वहाँ से नही उठा सके, तभी से वहाँ पर एक मंदिर का निर्माण हुआ जिसे अब माँ मानिला देवी के शक्ति पीठ के रूप में जाना जाता है,

No comments: